शिवम रेजीडेंसी में रविवार को मनाएंगे फागोत्सव, माँ करणी व श्याम बाबा का होगा विशेष शृंगार उड़ेगा गुलाल, मचेगा धमाल
होली ऑफर : प्रति स्क्वैयर फीट पर 20 रुपए की मिल रही छूट
बच्चों को मिलेगा भरपूर एंटरटेन्मेंट, फुलों की होली और लाइव बैंड की रहेगी धूम
बीकानेर। फाल्गुन की बयार और चंग की धमाल का लुत्फ उठाना हो तो रविवार 17 मार्च को नाल रोड डाइयां विलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित शिवम रेजीडेंसी पहुंच जाएं। रविवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक यहां फागोत्सव मनाया जाएगा। शिवम डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि शिवम् रेजीडेंसी में हर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है। बीते दिनों मकर संक्रांति पर काइट फेस्टिवल मनाया गया था और अब फाग़ उत्सव में श्याम बाबा एवं करणी माता का विशेष होली शृंगार किया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि चंग धमाल में श्याम बाबा और करणी माता के साथ फुलों की होली मनायी जायेगी साथ ही केसर चंदन होली भी खिलाई जाएगी। बीकानेर के प्रमुख लाइव बैंड भी कार्यक्रम में अपने प्रस्तुति द्वारा चार चाँद लगायेंगे । ढोल ताशों के साथ भांगड़ा नृत्य का भी ग्राहक लुत्फ़ उठा सकते है और साथ ही बच्चों के लिए होली ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।
फागोत्सव में पहली बार परिवार के साथ साइट विजिट करने वालों को विशेष उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। रंगों की धूम के साथ कैफे अड्डा भुट्टो के चौराहा के सौजन्य से चाट पपड़ी, गोल गप्पे, ठंडाई एवं अन्य फास्ट फूड के मजे भी इस फागोत्सव में लिए जा सकेंगे। शिवम डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि होली हर उम्र वर्ग के लोगों का त्योहार होता है लेकिन बच्चों में होली के प्रति खास उत्साह रहता है। इसी उत्साह को देखते हुए फागोत्सव में बच्चों के लिए होली ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। विशेष रूप से पानी के छोटे-छोटे गुब्बारे और होली के मुखौटे बच्चों को लुभाएंगे। खास बात यह है कि इस फागोत्सव में गुलाल, फूल आदि ही इस्तेमाल किए जाएंगे कोई पक्का कलर या नुकसानदायी प्रोडेक्ट का प्रयोग नहीं होगा।
प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि शिवम रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 5 लाख रुपये से शुरू होती है। होली विशेष ऑफर देते हुए प्रति स्क्वैयर फीट पर 20 रुपए की छूट प्रदान की जा रही है। प्रोजेक्ट साइट देखने एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 76197-76197 पर भी संपर्क कर सकते है।