100 बीघा में विकसित शिवम् रेजीडेंसी में करें नववर्ष का स्वागत, गेम्स फूड्स व डीजे पार्टी के साथ मचेगी धूम
पोष बड़ा महोत्सव 29 दिसम्बर को, शिवम् रेजीडेंसी में प्लॉट खरीद पर विशेष ऑफर
बीकानेर। नाल रोड डाइयां गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित शिवम् रेजीडेंसी में नववर्ष का स्वागत 29 दिसम्बर 2024 को पोष बड़ा महोत्सव के साथ किया जाएगा। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि 29 दिसम्बर, रविवार सुबह करीब 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाले इस पोष बड़ा महोत्सव में डीजे पार्टी, फूड स्टॉल्स, लाइव बैंड, गेम्स एंड क्विज, क्रिकेट, बास्केट बॉल, बैडमिंटन और फुटबॉल आदि खेलों का लुत्फ उठाया जा सकता है। लाइव म्यूजिक में आप भी गाना गाकर अपनी प्रतिभा का मंचन कर सकते हैं। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विजयी प्रतिभागियों को हाथोहाथ पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि न्यू ईयर विशेष धमाका ऑफर्स के साथ उपभोक्ताओं को खुशियां प्रदान करने जा रहा है। शिवम् रेजीडेंसी में वाजिब दरों पर प्लॉट उपलब्ध करवा कर आमजन को भी विकास की राह में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
महावीर मारु ने बताया कि 2 बीएचके विला भी लगभग तैयार हंै जिसकी क़ीमत लगभग 25 लाख से शुरू हो रही है। शिवम् रेजीडेंसी में स्वीमिंग पूल भी तैयार हो चुके हैं तथा खास बात यह है कि बीकानेर का सबसे बड़ा रैन डांस जोन भी शिवम रेजीडेंसी में बन रहा है। बीकानेर में शहरी क्षेत्र के नजदीक, सुखद और बेहद हरियाली भरे वातावरण बसी शिवम् रेजीडेंसी सबकी पसंदीदा रेजीडेंसी बन गई है। विगत काफी समय से नाल रोड एरिया बीकानेर का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। शिवम रेजिडेंसी (माइ वीकएंड होम) एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है जो की कऱीब सौ बीघा में विकसित की गई है। विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा 30 फुट , 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि ६ लाख रुपए से शुरू होती है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 76197-76197 पर भी संपर्क कर सकते हैं।