पहली बार शिवम् काइट फेस्टिवल, रविवार को आसमाँ पर रहेगी पतंगों की धमक
मकर संक्रांति पर शिवम् डवलपर्स का नवाचार
बीकानेर में पतंगबाजों के बीच होगा पेचयुद्ध
बीकानेर। शिवम् डवलपर्स हमेशा नवाचारों के लिए पहचाना जाता है। इस बार भी मकर संक्रांति पर बीकानेर में पहली बार शिवम् काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि नाल रोड डाइया विलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित शिवम् रेजीडेंसी में हर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार मकर संक्रांति त्योहार पर शिवम् रेजीडेंसी द्वारा आसमाँ पर पतंगों धमक दिखाई देगी। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि स्पेशल पतंगबाज भी काइट फेस्टिवल में आमंत्रित किए गए हैं। नि:शुल्क पतंग-मांझे के साथ पेच लड़ाने का आनन्द शिवम् रेजीडेंसी में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही हाईटी पार्टी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
शिवम रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा कॉलोनी मंथ 30 फुट , 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 4 लाख रुपया से शुरू होती है। प्रोजेक्ट साइट देखने एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 76197-76197 पर भी संपर्क कर सकते है।