शिवम् दे रहा हैं नवरात्रा में फार्म हाऊस बुकिंग पर स्मार्ट टीवी फ्री
फार्म हाऊस अभी तक सिर्फ धनाढ्य वर्ग की पहुच में होता था आम आदमी तो कभी सोच भी नहीं सकता था कि कभी वो भी अपना फार्म हाऊस बनाकर विलासिता का अनुभव करेगा लेकिन बीकानेर में ये सपना सच कर दिखाया हैं शिवम् डवलपर ने।
शिवम् डवलपर हमेशा अपने अनूठे प्रयोग के लिए विख्यात रहा हैं वो भी आवासीय पटटेशुदा और सभी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानिंसंह नरूका ने बताया कि खुशियों कि सौगात आपका अपना मिनि फार्म हाऊस वो भी ढेरसारी सुविधाओं जैसे स्विमिंग पूल, मेडिटेशन हॉल, कैफेटेरिया ओपन थियेटर, बास्केट बॉल कोर्ट, इन्डोर गैम्स आदि सुविधाओं के साथ।
चैत्र नवरात्रा एवं हिन्दु भारतीय नव वर्ष अवसर पर लाऐ हैं आर्कषक ऑफर जिसमें फार्म हाऊस की बुकिंग पर आपको स्मार्ट टीवी 32 ईन्च फ्री दिया जा रहा हैं।
डायरेक्टर नरूका ने बताया कि शिवम् डवलपर का मानना है कि आम आदमी के लिए कुछ ऐसा होना चाहिए कि जहां अच्छा वातावरण, स्वच्छ हवा, अधिक ऑक्सीजन क्षेत्र, कार्बन फ्री क्षेत्र हो और साथ में सभी तरह के आउटडोर इनडोर खेलों जैसे टेनिस, बास्केट बॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल का आनंद ले सके तथा जिससे आप अपने शरिर को भी चुस्त-दुरूस्त रख सके और फार्म हॉऊस का दाम भी कम हो और मासिक बहुत ही मामूली खर्चा हो ।
डायरेक्टा नरूका ने बताया कि शिवाम् रेजिडेंसी में करीब 10 हजार पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षित किया गया हैं, साथ ही इनडोर और आउटडोर सभी तरह के खेलों की व्यवस्था की गई है। शिवाम् रेजीडेंसी में विभिन्न साईज के भूखण्ड 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साईज में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई हैं। कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध हैं। फार्म हॉऊस के बारे में अधिक जानकारी के लिए 7619776197 पर सम्पर्क कर सकते हैं।