शिवम् डवलपर्स ने चंद्रयान-3 की सफलता पर मनाया जश्न, बिजनेस एसोसिएट्स को दिए नए ऑफर
बीकानेर। शिवम् डवलपर्स द्वारा होटल चाणक्य में बिजनेस मीट का आयोजन किया गया। शिवम् डवलपर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि मीटिंग के दौरान चंद्रयान-3 के सफलतम लैंडिंग होने पर डायरेक्टर मानसिंह नरुका द्वारा केक काट कर सबको शुभकामनाएं दी गई।
नरुका ने कहा कि भारत में है दम इसलिए आज चांद पर हैं हम। अंतरिक्ष जगत में भारत ने इतिहास रच दिया है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि बिजनेस एसोसिएट्स को ढेर सारे ऑफर्स के साथ शिवम् रेजीडेंसी में हुए विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। खास बात यह है कि शिवम् रेजीडेंसी में अब कम्पनी का ऑफिस भी संचालित किया जाएगा जिससे ग्राहकों व बिजनेस एसोसिएट्स को सहुलियत रहे।
शिवम् रेजीडेंसी में बास्केटबॉल कोर्ट तैयार हो गए हैं तथा दो नए पार्क भी पूरी तरह विकसित हो गए हैं। ऑटोमेटिक फव्वारों के साथ पार्क का नजारा बेहतरीन लग रहा है। सर्वेंट क्वाटर बन जाने से अब सुरक्षा भी 24 घंटे मिलना सुनिश्चित हो गया है। दो विला तैयार हैं जिससे अब शिवम् रेजीडेंसी में खासी रौनक भी हो गई है। इसके साथ ही ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में मैरिज पैलेस बनाने की तैयारी चल रही है। बिजनेस एसोसिएट मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी चैनल पार्टनर्स नए ऑफर्स से काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान शिवम् परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
अब तक का सबसे बेहतरीन ऑफर दे रही शिवम रेजीडेंसी
नाल रोड एयरपोर्ट से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित शिवम् रेजीडेंसी बीकानेर में पहली बार वीकेंड होम नाम से प्लॉट्स व विला उपलब्ध करवा रही है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि 25&50 पर 150 ग्राम चाँदी तथा 30&60 पर 250 ग्राम चाँदी उपहार में दी जाएगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि पट्टेशुदा आवासीय कॉलोनी और सभी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ अब उक्त भूखंडों हेतु पहला ऑफर साइट विजिट करने पर गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है।