शिवम् डवलपर्स ने चंद्रयान की सफलता पर मनाया जश्न, बिजनेस मीट में दिए ऑफर
बीकानेर। शिवम् डवलपर्स द्वारा होटल चाणक्य में बिजनेस मीट का आयोजन किया गया। शिवम् डवलपर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि प्रॉपर्टी एजेंट्स, डीलर्स आदि से मुलाकात कर शिवम् रेजीडेंसी के रक्षा बंधन चाँदी ऑफर के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में चंद्रयान-3 के सफलतम लैंडिंग होने पर डायरेक्ट मानसिंह नरुका द्वारा केक काट कर सबको शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान शिवम् परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।