शिवम् डवलपर्स धमाकेदार फेस्टीवल ऑफर, प्रत्येक प्लॉट की खरीद पर मोटरसाइकिल फ्री
बीकानेर। सुकून और शांत जीवन जीने की इच्छा रखने वाले बीकानेरवासियों के लिए शिवम् डवलपर्स चैत्र नवरात्र, हिन्दू भारतीय नववर्ष व ईद पर धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरूका ने बताया कि शिवम रेजिडेंसी (माइ वीकएंड होम) एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है जो कि कऱीब सौ बीघा में विकसित की गई है। इसके अलावा 24&7 सिक्योरिटी, सीसी टीवी कैमरे, वाई फ़ाई जोन तथा हरे-भरे पार्क विकसित किए जा रहे हैं। चैत्र नवरात्र, हिन्दू भारतीय नववर्ष व ईद के अवसर पर धमाकेदार ऑफर देते हुए प्रत्येक प्लॉट की खऱीद पर मोटरसाइकिल फ्री दी जा रही है। योजना आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2024 तक रहेगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारू ने बताया कि शिवम् रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध हंै तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। कॉलोनी में पानी-बिजली की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 5 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा सरकारी बैंक से आसान ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। महावीर मारु ने बताया कि बच्चों के लिए झूले एवं खेलने कूदने के लिए टेंपोलिन झूला आकर्षण का केन्द्र है तथा इनडोर और आउटडोर सभी तरह के खेलों की व्यवस्था की गई है। आउटडोर गेम में टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट नेट और इंडोर गेम के लिए एक क्लब हाउस विकसित किया जा रहा है जिसमें मेल और फ़ीमेल स्विमिंग पूल, चेस, कैरम बिलियर्ड्स टेबल और एक कैफेटेरिया भी निर्माणाधीन है। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक 76197-76197 पर संपर्क कर सकते हैं।