सवा लाख दीपों से झिलमिलाया सरयू तट, हनुमान चालीसा से गूंजा रामघाट
बीकानेर के रामभक्तों ने अयोध्या में गुंजाये जयकारे
अयोध्या/बीकानेर। अयोध्या का सरयू तट मंगलवार की शाम को सवा लाख दीप से झिलमिला उठा। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी के नेतृत्व में सोमवार को बीकानेर से रामभक्तों का एक दल अयोध्या के लिए रवाना हुआ और मंगलवार शाम को सरयू तट पर जयश्रीराम के जयकारों के साथ सवा लाख दीयों से दीपमाला सजाई। अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि अयोध्या में जगद्गुरु पद्मविभूषित स्वामी रामभद्राचार्यजी द्वारा 14 से 22 जनवरी तक चल रहे 1008 कुंडीय श्री हनुमान महायज्ञ में शामिल बीकानेर के यजमानों ने भी सवा लाख दीपोत्सव के आयोजन में पहुंचे।
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि उक्त आयोजन में अधिकारी जी श्रीराजकुमारदासजी महाराज, महंतजी श्रीशशिकांतदासजी महाराज, महंतजी श्रीमनीषदासजी महाराज सहित अनेक संत-महात्माओं का सान्निध्य रहा। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के संजय लावट ने बताया कि कमल गहलोत, श्रीकिशनलाल मौसूण सींथल, सत्यनारायण मौसूण नोखा, हनुमान मांडण, मदनलाल सहदेव, जुगलकिशोर तोसावड़, भलजी कुकरा, प्रकाश मौसूण, निरंजन कोचर, डॉ. एलके कपिल, ओमप्रकाश बूटण, विजयसिंह कड़ेल, दिनेश सोनी, रमेश व्यास, लक्ष्मीनारायण सोनी, मघाराम व हरखचंद भाटी शामिल रहे।
नवदीप की रामधुन ने जगाया उत्साह
सवा लाख दीपमाला के इस आयोजन में बीकानेर के जाने-माने भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने प्रभु श्रीराम व हनुमान के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों रामभक्तों ने सरयू तट रामघाट पर हनुमान चालीसा के पाठ भी किए।