शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय
लड़की के लिए पीले आसन पर बैठकर केले के वृक्ष की पूजा सूर्योदय से पहले करें और उसके आगे घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें। क्लीम कृष्णाय नमः का जाप करें।
गुरूवार का पंचांग एवं मुहूर्त
संवत् 2080, शाके 1945, माह : सावन
तिथि – प्रथम, पक्ष – शुक्ल, नक्षत्र – मघा योग- परिघ करण- बव चंद्र राशि- सिंह सूर्य राशि कर्क सिंह सूर्योदय 6:08, सूर्यास्त 7:12
राहुकाल : दोपहर 2:19 से शाम 3:57 बजे तक
अभिजीत मुहुर्त : दोपहर 12:15 से दोपहर 1:07 बजे तक शुभ समय : सुबह 12:41 से दोपहर 2:19 बजे तक
पंडित गिरधारी सूरा (पुरोहित)
3- बी-267, सुदर्शनानगर नागणेचीजी मंदिर के पीछे, बीकानेर 9950215052