जेल में बंद शेर सिंह मामले में अब तीन अफसर सस्पेंड
जयपुर। जेल में बंद पेपर लीक के आरोपी को पदोन्नति देने के मामले में राजस्थान के एक आईएएस अफसर को तो एपीओ कर के बाद अब तीन अन्य अफसरों में दो डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी और एक सरकारी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी दो अन्य पर भी गाज गिर सकती है। हांलाकि शिक्षा विभाग ने यह भूल कुछ ही देर में सुधार ली लेकिन यह भूल चार अफसरों की नौकरी खराब कर गई।
दरअसल राजस्थान के शिक्षा विभाग में आईएएस अफसर गौरव गोयल को सरकार ने एपीओ कर दिया। गौरव गोयल पर आरोप लगे थे कि उन्होनें अनिल मीणा उर्फ शेरसिंह को प्रमोशन देने वाली लिस्ट पर गौर नहीं किया। उसके बाद यह लिस्ट बनाने वाले और चैक करने वाले तीन अन्य अफसरा निपटा दिए गए। आईएएस अफसर गौरव गोयल को तो एपीओ ही किया गया जबकि पदोन्नति देने वाली प्रक्रिया में जो अफसर शामिल रहे उन लोगों ने भी घोर लापरवाही बरती।