शरद पवार ने एनसीपी प्रमुख पद से दिया इस्तीफा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज 2 मई को ऐलान किया कि, मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इस घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पर अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा हो रही है कि, नया एनसीपी प्रमुख कौन होगा? राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं।
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को शरद पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष की जंग आने वाले समय में दिलचस्प हो सकती है। शरद पवार ने कहाकि, अब मैं एनसीपी प्रमुख पद से रिटायर्ड होना चाहता हूं। अब पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहता हूं। मैंने अध्यक्ष पद की कई साल तक जिम्मेदारी निभाई। पवार के ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।