शांति विद्या निकेतन की करुणा क्लब इकाई को मिला देशभर में प्रथम स्थान
बीकानेर। करुणा अंतर्राष्ट्रीय संस्था का 24वाँ दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, तखतगढ़ पाली में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित हुआ। जिसमें संपूर्ण भारत के 100 से अधिक शहरों के 109 विद्यालयों के 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम में शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक की करुणा क्लब इकाई को संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंट अवार्ड से नवाजा गया।
यह अवॉर्ड शाला के संस्थापक रमेश मोदी, शाला प्रधान हनुमान छींपा और करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज, करुणा क्लब बीकानेर केंद्र के उपाध्यक्ष गिरिराज खैरीवाल एवं शाला की बालिकाएं मानवी सोलंकी और शैली सोलंकी ने प्राप्त किया। इस अवॉर्ड में विद्यालय को अवॉर्ड ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 11000 रुपए के नकद चैक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही इस दो दिवसीय आयोजन में शाला की बालिका मानवी सोलंकी को ऑल इंडिया दयावान अवॉर्ड में तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया, जिसमें मानवी को अवॉर्ड ट्रॉफी, सर्टिफिकेट तथा 500 रुपए की नकद राशि वितरण की गई।