शाक़द्वीपीय कैरम प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 147 प्रतिभागी बने हिस्सा
बीकानेर। स्व. श्री गंगादास सेवग की पुण्य स्मृति में शाकद्वीपीय समाज के तत्वावधान में मारवाड़ी ग्रुप द्वारा कैरम प्रतियोगिता 2023 का शुक्रवार को गोकुल सर्किल स्थित सेवगों की बगेची में आगाज हुआ। प्रतियोगिता संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रविष्टियां अधिक होने के कारण 30 सितम्बर के बजाय 29 सितम्बर को प्रतियोगिता प्रारंभ की गई।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन सेवग, राजस्थान शाक़द्वीपीय प्रांतीय ब्राह्मण महासभा के महासचिव संजय शर्मा तथा अध्यापक राजेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। आयोजन से जुड़े जैनेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 147 प्रतिभागी हिस्सा बने हैं। खास बात यह है कि इस बार बालिकाओं- महिलाओं में खासा उत्साह दिखा है। प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष-76, जूनियर पुरुष अंडर 25 में 23, सब जूुनियर अंडर 16 में 24 और महिला ग्रुप में 24 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।
आयोजन से जुड़े दिलीप सेवग ने बताया कि इससे पूर्व गुरुवार को प्रतियोगिता की टाई निकाली गई। प्रतियोगिता संयोजन में मोहित शर्मा, निलेश शर्मा, गणेश शर्मा, सवाई, भवानी, अजय तेजेश, मनमोहन, पंकज, केशव, यशराज, जिया, तमन्ना आदि की सहभागिता रही।