शाकद्वीपीय समाज कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न, 147 खिलाड़ी हुए थे शामिल
सतपाल, आदित्य, युवराज, जिया व अंजू बने फाइनल विजेता
खेल स्पर्धाएं मानसिक व शारीरिक विकास हेतु जरूरी : सूर्यप्रकाश शर्मा
बीकानेर। मारवाड़ी ग्रुप एवम स्व. गंगादास सेवग स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित शाकद्वीपीय समाज कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन समिति के संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता सूर्यप्रकाश शर्मा ने की। कार्यक्रम में दुर्गादत भोजक, बजरंगलाल शर्मा, सरोज शर्मा, जेठमल शर्मा, अजय सेवग, मनीषा शर्मा, जुगल किशोर सेवग, शंकर सेवग और डा.दिनेश सेवग का मुख्य आतिथ्य रहा।
समिति के निलेश शर्मा ने बताया कि सीनियर मेन्स ग्रुप में सतपाल शर्मा विजेता, जूनियर ग्रुप अंडर 25 में आदित्य शर्मा, जूनियर अंडर 16 बॉयज में युवराज, जूनियर ग्रुप अंडर 18 गर्ल्स में जिया शर्मा, सीनियर वूमेंस ग्रुप में अंजू शर्मा विजेता रहे। मंच संचालन विकास शर्मा ने किया। समिति के सचिव गणेश शर्मा ने प्रतियोगिता में जैनेद्र शर्मा, भवानी शर्मा, उमेश शर्मा, पवन शर्मा, विमल शर्मा और टिंकू ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन सेवग ने आभार व्यक्त किया। आयोजन में श्यामोजी वंशज मूंधाड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सुरेंद्र शर्मा, दिलीप सेवग, हेमंत सेवग, मोहित, युवराज, सौरभ, तेजस, लक्ष्य, तमन्ना शर्मा एवं जिया शर्मा का विशेष सहयोग रहा।