झोंपड़े में लगी आग, दो मासूम जिंदा जली
जालोर। रानीवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत रामपुरा के वगतापुरा में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक खेत में बने छप्परनुमा झोंपड़े में अचानक आ गई। इस आग में 6 साल और 9 महीने की दो मासूम बहनें जिंदा जल गईं। उस समय बच्चों के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे,
जब तक वे झोंपड़े तक पहुंचते उनका आशियाना खत्म हो चुका था। मासूम बेटियों के साथ उनके घरेलू बर्तन, बिस्तर सहित नकद राशि भी आग में स्वाह हो गई। पीडि़त ने कलक्टर से मदद की अपील की है। रामपुरा ग्राम पंचायत के वगतापुरा गांव में रामाराम पुत्र केवदाजी चौधरी के खेत में रमेश पुत्र मफाजी भील निवासी डूंगरी काश्तकार है।
उनके रहने के लिए खेत में कच्चा छप्परा बनाया हुआ था। शनिवार सुबह परिजन खेत में कार्य करने चले गए। पीछे 6 साल की भानु और 9 महीने की बसंती थी। दोनों बहनें छप्परे के अंदर सो रही थी। छपरेनुमा झोंपड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने दोनों बहनों को अपनी चपेट में ले लिया।