केरल के कन्वेंशन सेंटर में हुए सीरियल ब्लास्ट, एक ने किया सरेंडर
बीकानेर। केरल के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद से जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। हृढ्ढ्र की एक टीम भी दिल्ली से केरल आ गई है। इस बीच एक शख्स ने पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। उसने दावा किया है कि केरल में हुए धमाके उसकी तरफ से करवाए गए। इस शख्स का नाम डोमिनिक मार्टिन है और उसने त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है।
पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि जरूर कर दी गई है कि एक शख्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी भी हर एंगल से जांच को जारी रखा जा रहा है। बड़ी बात ये है कि केरल के 14 जिलों के पुलिस कप्तानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। एक हमले के बाद से ही जमीन पर तनाव बढ़ा हुआ है और उसे देखते हुए कानून व्यवस्था और ज्यादा दुरुस्त कर दी गई है। कुल तीन बार धमाके हुए थे जिसमें अब तक 40 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक महिला की मौत हुई तथा पांच की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।