सेंसेक्स और निफ्टी की ग्रोथ पर वेल्थोनिक केपिटल ने मनाया जश्न…देखें वीडियो
पीयूष शंगारी ने कहा- धैर्य और विश्वसनीयता से मिली सफलता
बीकानेर। सेंसेक्स-निफ्टी के आज तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने पर जेएनवी कॉलोनी स्थित वेल्थोनिक कैपिटल में जश्न मनाया गया। इस उपलब्धि पर वेल्थोनिक केपिटल द्वारा गुरुवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई। वेल्थोनिक कैपिटल के सीईओ पीयूष शंगारी ने बताया कि कल सेंसेक्स ने 640050 और निफ्टी ने 19011 का उच्च स्तर रिकॉर्ड हासिल किया है।
सेंसेक्स और निफ्टी की यह अद्वितीय उपलब्धि न केवल वित्तीय बाजारों की मजबूती और प्रतिष्ठा को प्रतिष्ठित करती है बल्कि यह वैश्विक अर्थव्यवस्था मेें निवेशकों द्वारा रखी गई आशा और विश्वास को भी दर्शाती है। शंगारी ने बताया कि हम अपने ग्राहकों की आशा और उनके भरोसे के लिए आभारी हैं, और हम उनके वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति में उनकी सहायता करने में प्रतिबद्ध रहेंगे। वेल्थोनिक कैपिटल के वीपी लक्ष्य भुटानी ने बताया कि एक प्रमुख वित्तीय संस्था के रूप में वेल्थोनिक कैपिटल ने हमेशा निवेशकों को असाधारण मूल्य प्रदान करने, नवाचारी निवेश समाधान, विशेष रणनीतियों और अद्वितीय ग्राहक सेवा प्रदान करने का प्रयास किया है।
वेल्थोनिक कैपिटल की एचआर हैड पूजा जैन और एडमिन भुवनेश शर्मा ने बताया कि यह ऐतिहासिक मार्किंग बाजार की संभावनाओं और हमारे निवेशकों के लिए प्रस्तुत होने वाली अवसरों को प्रकट करती है। हम उन्हें इस रोमांचकारी अवधि में मार्किट की वृद्धि का लाभ उठाने और जोखिमों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करते हुए गाइड करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों का उपयोग करने में समर्पित हैं।
निवेश से पहले जागरुकता जरूरी : प्रियंका शंगारी
पीयूष शंगारी ने बताया कि वेल्थोनिक कैपिटल एक अग्रणी निवेश कंपनी है जो धन संचय, संपत्ति आवंटन और वित्तीय सलाहकारी सेवाओं में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है। शंगारी ने बताया कि वैल्थ का टॉनिक देने वाली यह कम्पनी एक प्रतिष्ठित ट्रैक रिकॉर्ड और असाधारण परिणामों के दिखावे के साथ, कंपनी निवेशकों को उनकी वित्तीय मुद्दों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपकरण और ज्ञान के साथ सशक्त बनाने का प्रयास करती है। वेल्थोनिक केपिटल की सीआरओ प्रियंका शंगारी ने बताया कि हर व्यक्ति को कुछ बड़ा करने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है, लेकिन यह जोखिम जो पार कर जाता है। धैर्य और लम्बी अवधि के लिए निवेश करता है तो निश्चित सफलता मिलती है। पिछले कुछ वर्षों की ही बात करें तो मार्केट ने हमेशा से ग्रोथ की है। 2012 में शुरुआत के बाद अब तक करीब 25 हजार से अधिक डीमैट अकाउंट के साथ विश्वसनीयता के साथ कार्य किया जा रहा है। निवेश के अन्य माध्यम से बेहतर स्टॉक मार्केट है जो लगभग 16 प्रतिशत रिर्टन देता है।