वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा को मिलेगा स्व. रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार

बीकानेर। स्वर्गीय रामरतन कोचर की स्मृति में हर वर्ष दिए जाने वाले साहित्य एवं पत्रकारिता पुरस्कार के लिये इस बार वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा का चयन किया गया है। इस पुरस्कार की श्रृंखला में इस बार यह 28वीं पुरस्कार है। स्वर्गीय रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार समिति के सचिव डॉ. धर्मचन्द जैन ने बताया कि पुरस्कार समिति की बैठक में इस वर्ष के पुरस्कार के लिए राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा का चयन किया गया। बैठक में समिति के जानकीनारायण श्रीमाली, संतोष जैन, डॉ सरोज कोचर और विजय कोचर उपस्थित रहे।
पुरस्कार समिति के जानकीनारायण श्रीमाली ने बताया कि पुरस्कार के अन्तर्गत गुलाब बत्रा को 21,000/- रूपये की राशि, श्रीफल, शॉल, साफा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार समिति के संतोष जैन ने बताया कि लगभग आधी शताब्दी से पत्रकारिता से जुड़े गुलाब बत्रा लम्बे समय तक संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इण्डिया (यूएनआई/वार्ता) से जुड़े रहे और विभिन्न पदों पर सेवाएं देते हुए 2010 में जयपुर से समाचार सम्पादक के पद से सेवानिवृत हुए। वे कुछ समय तक संवाद समिति हिन्दुस्तान समाचार, समाचार और समाचार भारती में भी कार्यरत रहे। उन्होंने दैनिक नवज्योति, जलते दीप, सीमा संदेश, महानगर टाइम्स सहित विभिन्न समाचार पत्रों में भी सेवाएं दी।
