सीनियर डॉक्टर ने संभाला मोर्चा, रेजिडेंट रहे हड़ताल पर
जयपुर में राइट-टू-हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में पीबीएम अस्पताल के रेजिडेंट्स आज हड़ताल पर हैं। ऐसे में पीबीएम प्रशासन ने वरिष्ठ डॉक्टरों को कमान सौंपी है। दूसरी ओर निजी अस्पतालों के बंद होने से मरीजों का सारा दबाव पीबीएम पर भी आ गया है। ऐसे में रेजिडेंट्स के हड़ताल पर जाने से मरीजों व डॉक्टरों को काफी परेशानी हो रही है. रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश चौधरी ने कहा कि पीबीएम अस्पताल के रेजिडेंट्स ने डॉक्टरों द्वारा आरटीएच के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार से काम का बहिष्कार किया है। जिसकी जानकारी सोमवार को पीबीएम प्रशासन को दी गई। वर्तमान में सीनियर्स ड्यूटी पर तैनात हैं।
ओपीडी व अन्य वार्डों में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। लंबी कतार में खड़े मरीज भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुजन सोनी व पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी ने बताया कि रेजिडेंट्स की हड़ताल से परेशानी जरूर होती है, लेकिन व्यवस्था संभालने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है. ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।