7 देशों व 4 राज्यों से बीकानेर पहुंचेंगे प्रवासी शिक्षा, रोजगार व उद्योगों पर होगा मंथन
निर्विकल्प फाउण्डेशन का बीकानेर गौरव अवार्ड 27 दिसम्बर को, पोस्टर का किया लोकार्पण
आईजी ने कहा- प्रवासी प्रतिभाओं का सम्मान करना सराहनीय
बीकानेर। युवाओं व समाजसेवा के लिए समर्पित बीकानेरियत को महत्व रखने वाले निर्विकल्प फाउण्डेशन द्वारा 27 दिसम्बर को गौरव अवार्ड समारोह का आयोजन दरबार हॉल, लालगढ़ में आयोजित किया जायेगा। समारोह के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को बीकानेर बॉयज स्कूल में बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित तथा बीकानेर जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैन गोदारा द्वारा किया गया। निर्विकल्प फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस अवार्ड समारोह में पूरे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले बीकानेरवासी पधारेंगे उनका अभिनंदन व स्वागत बीकानेर गौरव अवार्ड से किया जायेगा।
पोस्टर विमोचन अवसर पर आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है कि बीकानेर से बाहर रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मान कर उन्हें बीकानेर से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित कहा कि बीकानेर की अपनायत पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, उसी को ध्यान में रखते हुए बीकानेर के लोगों द्वारा बीकानेर के बाहर रहने वाले अपने लोगों को बीकानेर आमंत्रित कर यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। बीकानेर जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक ने कहा कि निर्विकल्प फाउण्डेशन ने युवाओं के लिए काफी कार्य किए है जिसके अंतर्गत रोजगार मार्गदर्शन करना और रोजगार उपलब्ध करना सराहनीय कार्य है। समारोह में निर्विकल्प फारण्डेशन के बोर्ड मेम्बर विनोद बाफना ने सभी का स्वागत किया।
बीकानेर बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल फादर संदीप ने आभार प्रकट किया। विमोचन समारोह में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुल सचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, जैन महासभा के विनोद बाफना, कॉन्सेप्ट के निदेशक इंजी भूपेन्द्र मिढ्ढा, भारत विकास परिषद के मीरा शाखा की अध्ययक्ष रितु मित्तल, मोटिवेशनल स्पीकर गोविन्द भादू, बीबीएस के उप-प्राचार्य फादर स्टीफन, मैनेजर फादर थॉमस, शिक्षाविद् सीए मुदित कोठारी, आईटी विशेषज्ञ मिथेश खत्री, शिवम् डवलपर्स के निदेशक मानसिंह नरूका, उद्योग जगत से जुड़ी एमबी गु्रप की एमडी मीनू अग्रवाल, उद्योग जगत के सूर्यप्रकाश नौलखा, डीएलएम आर्किटेक के निदेशक दीपेन माथुर, मीडिया बर्ड के अक्षय आचार्य, राम स्टूडियो के रामप्रताप पाणेचा तथा बीबीएस के साचू सर उपस्थित थे।
निर्विकल्प फाउण्डेशन के बीकानेर गौरव अवार्ड की जानकारी देते हुए डॉ. श्रीमाली ने बताया कि 27 दिसम्बर को लालगढ के दरबार हॉल में आयोजित इस समारोह में विश्व के 7 देशों के साथ ही भारत के 4 राज्यों से प्रवासी बीकानेरी पधारे रहे हैं। समारोह में बीकाजी गु्रप, लोट्स गु्रप, विनोद एग्रो के बीकानेर फ्रेश, बुल पॉवर एनर्जी, जीवन रक्षा हॉस्पीटल, गोविन्द भादू, डीएलएम आर्किटेक, एलसी बैद हॉस्पीटल, कॉन्सेप्ट इंस्ट्ीयूट, बीबीएस स्कूल का विशेष योगदान है