24 घंटे में 2 हजार जनों ने रक्तदान के लिए करवाया पंजीयन
स्व. रामकिशन सियाग की 12वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में
बीकानेर। रक्त की कीमत क्या होती है ये तो जरूरतमंद ही बता सकता है। जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे आने वाले स्व रामकिशन सियाग की 12वी पुण्यतिथि 26 फरवरी को है। स्व. सियाग रक्तदान के लिए युवाओं को आगे करते रहें। जब से उनका स्वर्गवास हुआ तब से इसका जिम्मा कांग्रेस नेता और स्व. सियाग के भाई बिशनाराम सियाग और उनकी टीम ने अपने कंधों पर उठाया। लगातार 12 वर्षों में हर वर्ष रक्तदान करने वालों की संख्या बढऩे लगी और रक्तदान के लिए आने वाली टीम ने भी सियाग की टीम को साधुवाद दिया की आपने एक नई चेतना का संचार युवाओं में किया है।
जिसके बाद बीकानेर जिले में रक्तदान के लिए होड़ सी मचने लगी। समाजसेवी स्व. रामकिशन सियाग की 12वीं पुण्यतिथि पर होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर पहुँच गई है। रामकिशन सियाग फाउण्डेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा अलग-अलग मुहिम चलाकर अधिक से अधिक रक्तदाताओं से रक्तदान करने की अपील की जा रही है। ट्रस्ट के सदस्य व रक्तदान के ब्रांड एम्बेसेडर बिशनाराम सियाग ने बताया कि मुहीम में लोगों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही। ट्रस्ट के ऑनलाइन पोर्टल पर 24 घण्टों में लगभग 2000 लोग पंजीयन करा चुके हैं व आगे भी गणना जारी है। इससे पता चलता है कि स्व. सियाग द्वारा किया गया समाज सेवा का कार्य आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।
ट्रस्ट द्वारा अब तक 12 सालों में दस हजार से ज्यादा रक्त हर साल शिविर के माध्यम से संग्रहण करवाया जा चुका है। रक्तदान शिविर को लेकर सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है व पीबीएम अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा निरिक्षण किया जा चुका है। गांव स्तर पर रक्तदाताओं के आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग ने बताया लगातार 12 सालों से होने वाले इस रक्तदान शिविर में स्व. सियाग को श्रद्धांजलि अर्पित करने हजारों की संख्या में हुजुम उमड़ता है। उनकी पुण्यतिथि पर शिविर में रक्तदान करने के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। गौरतलब है कि जब-जब पीबीएम अस्पताल में रक्त की कमी हुई है रक्तदान ब्रांड एम्बेसडर बिशनाराम सियाग ने उस कमी को पूरा किया है। सियाग बताते हैं कि रक्तदान ही एक ऐसा माध्यम है जिससे साक्षात् किसी के जीवन को बचाया जा सकता है।
शिविर को सफल बनाने के लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी व सभी सदस्य जोर-शोर से तैयारियों में जुट गये हैं। इस क्रम में तहसील स्तर पर श्रीडूंगरगढ़ से हरिराम बाना, ओमप्रकाश मेघवाल, संतोष गोदारा, कोलायत से अशोक मेघवाल, श्रीकृष्ण गोदारा, रामदयाल बेनीवाल, मघाराम गोदारा, लूणकरणसर से ओमप्रकाश गोदारा, हंसराज चौधरी, रामप्रताप सियाग, नोखा से मुरली गोदारा, जितेन्द्र कस्वां, बीकानेर शहर से हेमन्तसिंह यादव, मनीष पूरोहित, जेठाराम सियाग, खाजूवाला से भीमसेन खिलेरी, सद्दाम हुसैन, अनिल कस्वां को ज्यादा से ज्यादा इच्छुक रक्तदाताओं से सम्पर्क करने का लक्ष्य दिया गया। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। तैयारी बैठक में मूलचन्द सेठिया, बालकिशन शर्मा, बीरबल मूण्ड, सुनील, रामनिवास, रामप्रताप सारण, मुकेश, शिशपाल, अशोक, गणेश, मनोज आदि उपस्थित रहे