स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर लगेगा रक्तदान शिविर, पोस्टर का किया विमोचन
बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी की पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय फुले बिग्रेड (महिला विंग) की पूर्व प्रदेश प्रभारी स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि 28 सितम्बर 2024 को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर प्रारंभ किया जाएगा। उक्त आयोजन के पोस्टर का विमोचन रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज, विधायक जेठानन्द व्यास, भाजपा नेता राजकुमार किराड़ू, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, जस्सूसर गेट सेटेलाइट अस्पताल अधीक्षक सुनील हर्ष द्वारा किया गया। विमोचन कार्यक्रम में पार्षद रामदयाल पंचारिया, हर्षवर्धन जोशी, प्रेम, शिवलाल तेजी, घनश्याम सारस्वत, हुकमचन्द कच्छावा, राकेश सांखला, राकेश गहलोत, राधाकिशन गहलोत, नन्दकिशोर गहलोत आदि उपस्थित रहे।