जब्त अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट
बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कि ये तंबाकू,नशीले पदार्थों को आज जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की निगरानी में इन्हें भट्टी में जलाकर नष्ट किया। एसपी ने बताया कि जिले भर में 327 मामलों में 14 हजार किलो डोडा,12 हजार किलो अफील के पौधे,38 किलो गांजा,884 ग्राम स्मैक,557 ग्राम एमडी,55 ग्राम एमडीएमए तथा 62181 नशीली टेबलेटस को जलाया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान,आईपीएस रमेश सहित जिलेभर के संबंधित थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे।