सीमा हैदर के सनसनीखेज खुलासे, भारत की खबरों पर रखती थी नजर
सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। फरवरी 2022 में सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था जिसमें डेढ़ साल में 9 बार सीमा हैदर ने अपना यूजर नेम बदला। सीमा हैदर सचिन सहित 16 लोगों को फॉलो करती थी। इसमें भारत की खबरों के लिए सीमा ने एएनआई को फॉलो कर रखा था। बाकी फॉलोअर्स में ज्यादातर हिंदू धर्म से जुड़़े इंस्टा अकाउंट थे जिसमें सीमा बागेश्वर धाम और महादेव से जुड़े अकाउंट को फॉलो करती थी।
पाकिस्तान में छुपकर इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली सीमा हैदर भारत में आकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई। उसने इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट की निजी सेटिंग चेंज कर सार्वजनिक कर ली है। पाकिस्तान में रहने के दौरान सचिन और सीमा ही एक दूसरे की रील देख पाते थे। लेकिन इस पूरे मामले में एक बात बहुत गंभीर लगी की फेसबुक पर सीमा हैदर के नाम पर 35 से अधिक आईडी है, हर आईडी में एक बात कॉमन है कि सबकी प्रोफाइल फोटो में सीमा की फोटो लगी है। वहीं वह पहले इंस्टाग्राम में भी अपनी आईडी बदल चुकी है जो अब ्रञ्जस् की पूछताछ में खुलासे हो रहे हैं।