सर्दी की आहट, देखें 29 शहरों के तापमान
राजस्थान में अब सर्दी का दौर लगभग शुरू हो गया है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते अब मैदानी इलाकों में बारिश के आसार भी बढ़ गए है। पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाएं भी चल रही है। इससे दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। बीकानेर की बात करें तो मौसम के बदले हुए मिजाज का असर देखने को मिल रहा है।
बाजारों में ऊनी वस्त्रों की दुकानें सजने लगी है। लोग अब सुबह और रात में ऐहतियात के तौर पर गर्म वस्त्रों की ओट लेने लगे हैं। बीकानेर में 28.9 डिग्री अधिकतम तथा 12.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। फतेहपुर में 7.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे ज्यादा सर्दी आंकी गई। मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप की तल्खी कम होगी एक-दो दिन में कोहरा भी फैल सकता है।