बीकानेर में मानसून की दूसरी बरसात… गली-मोहल्लों में भरा पानी… देखें वीडियो
बीकानेर। शुक्रवार को बीकानेर में मानसून अपनी रंगत पर रहा। दिनभर तपिश के बाद शाम को करीब साढ़े पांच बजे के बाद झमाझम बादल बरसे। काले बादलों ने सूरज को घेरा और बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। लगभग दो-ढाई घंटे तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई। दिनभर करीब 39.5 डिग्री तपिश के बाद बारिश से लोगों को राहत मिली और ठंडी हवाओं से मौसम और भी सुहाना हो गया।
गंगाशहर, भीनासर, डागा चौक, सिटी कोतवाली, कोटगेट, केईएम रोड, जूनागढ़ सहित शहर के अनेक क्षेत्रों में अच्छी बारिश के समाचार हैं। मौसम विभाग से द्वारा पहले से ही जारी सूचना में बताया गया कि प्रदेश के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया शनिवार को कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है।
इसके असर से पूर्वी राजस्थान व उत्तर पश्चिमी राजस्थान में आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। अब 2-3 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।