होली से पहले मौसम खेल सकता है ये खेल

जयपुर। राजस्थान में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है। मौसम में यह बदलाव एक मार्च तक रहेगा। इसके असर से बीकानेर संभाग और शेखावाटी के इलाकों में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार एक कम प्रभाव का नया पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी की शाम से १ मार्चा तक राजस्थान के उत्तर-पश्चिम बेल्ट में एक्टिव होगा।
इसका असर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के आसपास देखने को मिलेगा।यहां एक मार्च को कई जगह बादल छाने, बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ बूंदाबांदी, बरसात की संभावना है।
