सावन झूमा, बरसे बादल… देखें वीडियो
बीकानेर। गुरुवार को बीकानेर में मानसून अपनी रंगत पर रहा। दोपहर ेकरीब डेढ बजे के बाद बादल बरसे। लगभग एक घंटे लगातार झमाझम बारिश हुई। इसके बाद कुछ देर बरसात रुक गई लेकिन शाम तक रुक-रुक कर फुहारें बरसती रही। बारिश होने से एक बार गर्मी और उमस से राहत मिल गई। गंगाशहर, भीनासर, डागा चौक, सिटी कोतवाली, कोटगेट, केईएम रोड, जूनागढ़, पवनपुरी, इंडस्ट्रीयल एरिया सहित शहर के अनेक क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई।