इस मंदिर में शनिवार रात्रि को पुरुषों की रहेंगी ‘नो एंट्री’
बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी नवरत्न सेवग, श्री गणेश मंदिर के पुजारी मुन्ना महाराज मंदिर के कथावाचक पंडित विजयशंकर व्यास के अनुसार श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर में शनिवार को ऊभ-छठ का मेला भरेगा। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट-मंडल समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू तथा नगर विकास न्यास के सचिव सुभाष चौधरी से मेले में मंदिर, मंदिर परिसर तथा पार्क परिसर में लाइट डेकोरेशन करने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा से मुलाकात कर उन्हें बताया कि मेले में रात्रि 7:30 बजे से केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई। शिष्ट मंडल में श्रीराम शर्मा, मुकेश जोशी, धीरज जैन आदि शामिल रहे।