संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया मीर जाफर कहा- प्रिंस नवाब बनने के लिए लंदन में बयान देते हैं, मांगेंगे माफी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं। जो नवाब बनने के लिए लंदन में बयान देता है। उन्होंने ब्रिटेन में जो कहा उसके लिए उन्हें संसद में माफी मांगनी होगी। ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे चले जाएंगे। हम उनसे माफी मांगते रहेंगे। पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही।
संसद में उनकी भागीदारी सबसे कम, कहते हैं बोलने नहीं देते हैं।
पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं। उन्होंने देश का अपमान किया और विदेशी सत्ता से देश में हस्तक्षेप करने को कहा। यह कांग्रेस और राहुल गांधी की साजिश है। संसद में उनकी भागीदारी कम से कम होती है और उनका कहना है कि उन्हें कोई बोलने नहीं देता।
पात्रा ने राहुल गांधी की मीर जाफर से तुलना करते हुए कहा कि मीर जाफर ने भी ऐसा ही किया। जाफर ने ईस्ट इंडिया कंपनी से मदद लेने के लिए 24 परगना दिए थे। अब राहुल भी उसी तरह की राजनीति कर रहे हैं।
पात्रा बोले.जयराम के सहारे ही बोलते हैं राहुल पात्र
उन्होंने कहा कि राहुल ने खुद कहा है कि सांसद होना मेरा दुर्भाग्य हैण् राहुल गांधी को नहीं पता कि क्या कहना है। वह जयराम रमेश की मदद से ही बोलता है।