सीलवा के संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय में गूंजी खुशियों की किलकारी
प्रसुता के परिजनों ने नरसी कुलरिया परिवार का जताया आभार
विगत 28 जुलाई को सीएम भजनलाल ने किया था पीएचसी का लोकार्पण
नोखा। मूलवास सीलवा में विगत 28 जुलाई को सीएम भजनलाल द्वारा लोकार्पित संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में सोमवार को खुशियों की किलकारियां गूंजी है। पीएचसी के प्रभारी डॉ. लेखराम ने बताा कि सोमवार को एक प्रसुता ने नवजात शिशु को जन्म दिया है, जननी और नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ्य है। लोकार्पण के बाद पीएचसी में पहली डिलेवरी है जो दावा गाँव के पोकरनाथ को पुत्र के रूप में हुई है। डॉ लेखराम के नेतृत्व में आधूनिक चिकित्सीय सुविधाओं युक्त पीएचसी के लैबर रूम में एएनएम शारदा और सरला ने जननी की प्रसुति करवाई। डॉ. लेखराम ने बताया कि विगत आठ दिनों में सैकड़ों मरीजों को चिकित्सा लाभ मिला है, आसपास गांवों के हजारों मरीजों को इस पीएचसी से लाभ मिलेगा। सोमवार को प्रथम डिलेवरी होने पर प्रसुता के परिजनों ने नरसी कुलरिया परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में ही इतनी हाइटेक सुविधा मिल गई है और शहर में दूरदराज अस्पतालों में भटकना नहीं पड़ेगा।
भामाशाह नरसी कुलरिया ने सीएम का जताया आभार
संसद व भारत मंडपम डिजाइन करने वाली कम्पनी नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. द्वारा भामाशाह नरसी कुलरिया के मार्गदर्शन में जगदीश व जनक कुलरिया की देखरेख में संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का निर्माण किया गया। विगत 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस पीएचसी का लोकार्पण किया गया था। भामाशाह नरसी कुलरिया ने सीएम भजनलाल शर्मा, कला पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का आभार जताया जिन्होंने लोकार्पण पर मूलवास सीलवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की घाोषणा की थी। भामाशाह नरसी कुलरिया ने बताया कि क्षेत्र की प्रसुताओं के लिए यह आधुनिक संसाधनों वाली पीएचसी काफी लाभदायी साबित होगी। रोजाना सैकड़ों मरीजों को चिकित्सालाभ मिलना शुरू हो गया है खासतौर पर बुजुर्गों व महिलाओं के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हो रहा है।
केवल निर्माण करवाना ही नहीं, वास्तविक लाभ भी जन-जन को दिलाने के प्रयास: जगदीश कुलरिया
नरसी इंटीरियर के जगदीश व जनक कुलरिया ने बताया कि 22 बेड के इस अस्पताल में लेबर रुम, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, नवजात शिशु वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे, लेबोरेट्री, दवाई स्टोर, दवा केन्द्र, कॉन्फ्रेंस हॉल, चिकित्सा अधिकारी कक्ष, ट्रस्टी रुम सहित सभी कमरे पूर्णत: वातानुकूलित हैं। हाइटेक मशीनों से जांच व इलाज कर क्षेत्रवासियों को चिकित्सा लाभ प्रदान किया जा रहा है। जगदीश कुलरिया ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया होता है और यदि तन स्वस्थ रहेगा तभी मन स्वस्थ रहेगा। संतजी की स्मृति में अस्पताल का केवल निर्माण करवाना ही नहीं बल्कि वास्तविक रूप से जन-जन को लाभ मिले ऐसा प्रयास नरसी ग्रुप द्वारा किया जाएगा।