संत श्रीदुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय का लोकार्पण 28 जुलाई को, तैयारियां परवान पर
बीकानेर। मूलवास सीलवा में नवनिर्मित संत श्रीदुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय का लोकार्पण 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. द्वारा निर्मित इस आधुनिक अस्पताल का लाभ क्षेत्र के लाखों मरीजों को मिलेगा। अस्पताल के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है अब लोकार्पण की तैयारियां जोर-शोर से जारी है।
भामाशाह नरसी कुलरिया के मार्गदर्शन व जगदीश व जनक कुलरिया की देखरेख में इस अस्पताल का निर्माण, इंटीरियर व संसाधनों को तैयार करवाया गया है।
उक्त लोकार्पण कार्यक्रम हेतु भामाशाह नरसी कुलरिया ने केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निम्बारामजी एवं कला पर्यटन, संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत को निमंत्रण दिया गया है।
गौरतलब है कि ब्रह्मलीन संत श्री दुलारामजी कुलरिया का नाम गौसेवा के क्षेत्र में जाना जाता है और अब उनके पुत्र भंवर नरसी पूनम कुलरिया भी गौसेवा के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी दिख रहे हैं।