सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर : भूख हड़ताल तेरहवें दिन जारी
बीकानेर। प्रदेश के एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के बाहर क्रीड़ा भारती के नेतृत्व में पूर्व खिलाडिय़ों द्वारा चल रही भूख हड़ताल 13वें दिन भी जारी रही। इस आंदोलन में अब तक शिक्षा विभाग की भूमिका नकारात्मक ही साबित हो रही हैं। आंदोलन पर बैठे क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने शिक्षा विभाग और प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह बहुत शर्मनाक है कि खिलाडिय़ों को अपने अधिकारों के लिए धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठे भैरुरतन ओझा ने बताया कि सरकार को खेल प्रतिभाओं की उपेक्षा का यह रवैया बदलना होगा। वरना खिलाडिय़ों का यह आक्रोश सरकार के लिए गंभीर राजनीतिक और सामाजिक चुनौती बन सकता है।