हाइवे पर 18 माह से चल रहा था फर्जी टोल प्लाजा, लाखों रुपए किए वसूल
खुराफाती और आपराधिक दिमाग की उपज यही है कि पिछले डेढ़ वर्ष से फर्जी टोल प्लाजा चलाकर लाखों की कमाई की। गुजरात में बीते डेढ़ साल से कुछ लोग मिलकर एक फर्जी टोल प्लाजा चला रहे थे। अब इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोरबी हाईवे पर ये फर्जी टोल प्लाजा चलाया जा रहा था। कुछ दिन पहले टोल प्लाजा का वायरल हुआ। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू की और लगभग बीते 1.5 साल से चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस घोटाले का मास्टर माइंड एक रिटायर्ड सेना का जवान है। बताया जाता है कि आरोपी सौराष्ट्र जिले के वघासिया में एक बंद पड़ी सिरेमिक की फैक्ट्री को किराए पर लेकर टोल प्लाजा चला रहा था।
आरोपी इस रोड़ गुरने वाले चार पहिया वाहनों से 50 रुपये और छोटे ट्रेकों से 100 रुपये वसूलता था, इसके अलावा भारी ट्रकों से 200 रुपये की वसूली की जाती थी। गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि खुलासा के बाद पुलिस ने 5 नामजद अमरशी पटेल, रविराज सिंह झाला, हरविजय सिंह झाला, धर्मेंद्र सिंह झाला, युवराज सिंह झाला समेत कई अज्ञातों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है।