‘रन फॉर फिट बीकाणा’ से खिलाडिय़ों ने दिया नशा मुक्त-संस्कार युक्त बीकाणा का संदेश
बीकानेर। 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद जयंती) के उपलक्ष पर एकलव्य फाउंडेशन व क्रीड़ा भारती के बैनर पर रन फॉर फिट बीकाणा वॉकथॉन का आयोजन हुआ। एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया की राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर नशा मुक्त संस्कार युक्त बीकानेर की कल्पना को साकार करने के लिए रन फॉर फिट बीकाणा का चौथा संस्करण वॉकथॉन का आयोजन डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से कलेक्ट्रेट परिसर तक आयोजित हुआ। जिसमें बीकानेर के सभी खेलों के हजारों खिलाडिय़ों (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय) खेलप्रेमी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी सामाजिक संगठन व आमजन शामिल हुए। वॉकथॉन शुरू होने से पहले योग, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, स्केटिंग, बॉक्सिंग, फुटबॉल के छोटे-छोटे खिलाडिय़ों ने अपने-अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी फुटबॉलर मगन सिंह राजवी, विशिष्ट अतिथि कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, कर्नल जॉनी थॉमस, कमांडेंट अरुण सिंह भाटी, एडिशनल एसपी दीपचंद सहारण, ओलंपिक संघ अध्यक्ष सुधीश शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि महोदय राजवी ने खेल जीवन के वृत्तांतों से आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराया व युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने की अपील की। स्टेडियम से वॉकथॉन को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगे-आगे हाथों में तिरंगा थामे स्केटिंग करते बच्चे व उनके पीछे सभी खेलों के खिलाड़ी अपने-अपने खेलों के उपकरणों के साथ प्रदर्शन करते हुए खिलाडिय़ों को देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा। जगह-जगह शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर खिलाडिय़ों का स्वागत किया। बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ व क्रीड़ा भारती के रामेन्द्र हर्ष ने अतिथियों का स्वागत किया।
समापन स्थल पर बीकानेर के इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाडिय़ों जैसे अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी विकास भाटिवाल, एशिया कप गोल्ड मेडलिस्ट तीरंदाज माया बिश्नोई, मयंक जावा बास्केटबॉल, हर्ष स्वामी बैडमिंटन, साक्षी कंवर स्केटिंग, करण सोखल कबड्डी, चित्रा कुमारी सॉफ्टबॉल को बीकाणा गौरव अवार्ड से नवाजा गया। बीकानेर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के रामकुमार, स्केटिंग कोच योगेंद्र खत्री, बैडमिंटन कोच हेमंत मोदी, बास्केटबॉल कोच दिलीप बिश्नोई, मक़बूल हुसैन सोढ़ा, पार्षद प्रमोद सिंह शेखावत, नरेंद्रसिंह हदा, युद्धवीर सिंह हाडला, रघुवीर सिंह तंवर, भुवनेश पुरोहित, आरती आचार्य, डॉ पुष्पा शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी जेबा भाटी ने सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।