रन फॉर फिट बीकाणा 29 अगस्त को, पोस्टर का किया विमोचन
राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य फ़ाउण्डेशन व क्रीड़ा भारती के बैनर तले होगा आयोजन
बीकानेर। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य फ़ाउण्डेशन राजस्थान व क्रीड़ा भारती बीकानेर की ओर से बीकानेर शहर में आगामी 29 अगस्त को रन फॉर फिट बीकाणा का आयोजन किया जा रहा है। एकलव्य फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के पोस्टर का विमोचन विधायक सिद्धि कुमारी व विधायक जेठानंद व्यास ने किया।
इस मौके पर दोनों विधायकों ने आयोजन समिति के गजेन्द्र सिंह राठौड़, अध्यक्ष क्रीड़ा भारती बीकानेर, क्रीड़ा भारती के रामेन्द्र हर्ष, बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़, बास्केटबॉल कोच दिलीप बिश्नोई आदि को शुभकामनाएं दी। भाटी ने बताया कि रन फॉर फिट बीकाणा 29 अगस्त को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से शुरू होकर पब्लिक पार्क तक आयोजित होगी, जिसका मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त और संस्कार युक्त बीकानेर की कल्पना को साकार करना है। इस मौके पर बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का सम्मान भी किया जाएगा। मैराथन में बीकानेर के सभी खेलो के सभी वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।