आरएस टोयटा शोरुम का हुआ उदघाटन
भरोसेमंद लग्जरी कारों की श्रेणी में टोयटा की विशिष्ट पहचान : आरएस पडि़हार
बीकानेर। टोयटा के लिए बीकानेरवासियों का हो रहा इंतजार अब समाप्त हो चुका है। गुरुवार को जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एन्क्लेव के सामने आरएस टोयटा शोरुम का उद्घाटन प्रेजीडेंट रविन्द्र सिंह पडि़हार ने किया।
मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश सिंह पडि़हार ने बताया कि टोयटा की भरोसेमंद लग्जरी कारें अपने जबदस्त लुक, शानदार फीचर्स के लिए पहचानी जाती हैं।
बीकानेरवासियों को टोयटा डीलरशिप व सर्विस सेंटर का काफी समय से इंतजार था। शोरुम उद्घाटन अवसर पर पांच गाडिय़ां डिलीवरी की गई तथा 51 गाडिय़ों की बुकिंग हुई। इस दौरान राजस्थान के प्रमुख डीलर्स भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि आरएस ग्रुप इससे पहले फोर्ड का डीलर रह चुका है।