रूपजी परिवार शताब्दी वर्ष में नोखा रोड पर शुरू करने जा रहा तीसरी शाखा
100 वर्षों से बीकानेर की मिठास को रखा बरकरार
एक ही छत के नीचे मिलेगी स्वीट्स, फास्टफूड व भोजन की सुविधा
बीकानेर। विगत 100 वर्षों से बीकानेर की मिठास को बरकरार रखने में रूपचन्द मोहनलाल परिवार का अहम् योगदान है। स्वाद, शुद्धता और स्वच्छता की पहचान रखने वाले रूपचन्द मोहनलाल परिवार अपने शताब्दी वर्ष पर तीसरी ब्रांच नोखा रोड पर शुरू कर रहे हैं। आज से लगभग 100 वर्ष पहले भुजिया बाजार में रूपचंद मोहनलाल परिवार द्वारा मिठाई की शॉप शुरू की गई थी, दूसरी ब्रांच जस्सूसर गेट में और सफलता के चरण को पार करते हुए तीसरी ब्रांच नोखा रोड पर शुरू होने जा रही है। रूपजी परिवार के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 31 अगस्त 2024 को सुबह सवा नौ बजे पं. जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा द्वारा इस नई शाखा का उद्घाटन किया जाएगा।
अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ऋत्विक अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। रूपजी परिवार के सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर, सुजानदेसर, पांच नम्बर औद्योगिक रोड, पवनपुरी, पलाना व देशनोक क्षेत्र के ग्राहकों को काफी सहुलियत मिलेगी। रूपजी परिवार के श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि लगभग 250 प्रकार की मिठाइयां व फास्टफूड के साथ शुद्ध व स्वादिष्ट भोजन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ ही नमकीन, बेकरी आइटम्स, दही व पनीर विक्रय किए जाएंगे। एक साथ 50 व्यक्तियों के लिए लंच-डिनर की सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी।