मिनटों में करोड़ों लूटने वाले गिरफ्तार
जोधपुर। शास्त्रीनगर थानान्तर्गत साइबर पार्क के पास बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर कॉल सेंटर से अमेजन के कॉल हैक कर रिफण्ड का झांसा देकर कनाडा व अमरीका के लोगों से ठगी करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह का मुख्य सरगना अहदाबाद में मणिनगर निवासी पार्थ भट्ट है। पुलिस की दबिश के दौरान वह कॉल सेंटर में मौजूद नहीं था। कार्रवाई की भनक लगने के बाद से वह भूमिगत है। मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है। उसने कॉल सेंटर में काम करने वालों को 20-20 हजार डॉलर मासिक वसूलने का लक्ष्य दे रखा था। यह राशि करोड़ों रुपए में जाती है। बदले में इनको 15-20 हजार रुपए मासिक तनख्वाह और हर डॉलर के बदले एक-एक रुपए प्रोत्साहन राशि अलग से दी जाती थी।
जांच कर रहे सरदारपुरा थानाधिकारी बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार अहमदाबाद निवासी नीकम मिलन व हर्ड अश्विन उपाध्याय, नागालैण्ड निवासी इनाका वी सुमी, केहूतो बरनावास येपथोमी, टोपेलो एयमी, वेदांग वापांग उर्फ इमचन, मुम्बई निवासी आस्टिन माइकल नाडार और उत्तराखण्ड में नैनीताल निवासी विजय राजपूत को कोर्ट में पेश कर दो-दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के लेपटॉप या कम्प्यूटर में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड है। इससे कनाडा व यूएसए के लोगों के मोबाइल नम्बर हासिल करते थे। फिर विदेशी कम्पनी के सर्वर के माध्यम से कनाडा उन नम्बर पर कॉल कर लेपटॉप या कम्प्यूटर में पहले से लिखी स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाते थे। लोगों को अमेजन पर गलत ऑर्डर करने पर 349 डॉलर भुगतान करने का दबाव डाला जाता था। इसके लिए उन्हें नजदीकी शॉप या शोरूम में जाकर गिफ्ट वाउचर खरीदने के लिए डराया धमकाया जाता था। यह गिफ्ट वाउचर खरीदने के दौरान खाता नम्बर हासिल कर डॉलर वसूल लेते थे, जिन्हें पेपला या हवाला के जरिए रुपए में कन्वर्ट कर मुख्य सरगना तक पहुंचाई जाती थी।