व्यापारी के साथ लूट का प्रयास

बीकानेर। बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ लूट का प्रयास किया गया। मावापट्टी क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी मनोज पीत्ती अपने घर से फड़ बाजार स्थित दुकान जा रहा था तभी रामपुरिया हवेली के पास तीन लोगों ने उनके साथ लूट का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज पीति नामक युवक अपनी दुकान के लिए निकले उनके पास एक बैग था जिसमें रुपये थे जब वह रामपुरिया हवेली के पास पहुंचे तो तीन नकाबपोश युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आये और मनोज से बैग छीनने की कोशिश की इस दौरान उन्होने मनोज के बैग पर बैश्बॉल से मारी जिससे उनके हाथ पर लग गई हाथ में फैक्चर हो गया।

जब मनोज ने हल्ला मचाया तो लूटेरे अपनी मोटरसाइकिल छोडकऱ भाग गये बाद में पुलिस को बिना नंबर की मोटरसाइकिल व एक मोबाइल मौके से बरामद हुआ है। पुलिस अब खोजबीन में लगी है कि कौन लोग थे जो इस तरह की संगीन वारदात देने आये थे।