सुभाषपुरा क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी
बीकानेर। चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों सुभाषपुरा क्षेत्र में भी दिनदहाड़े चोरी का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुकुल स्कूल के पास रहने वाले अब्दुल रऊफ खान के घर चोरों ने ताला तोड़कर घर से नकदी व सामान चुरा लिया। पीडि़त अब्दुल ने बताया कि वह एडवोकेट बस्तीराम बिश्नोई के मकान में किराए पर रहता है।
गत एक अप्रेल को जब वह सुबह 10 बजे काम के लिए रवाना हुआ और शाम को जब वापस लौटा तो उसके घर के ताले टूटे पड़े थे, अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर से मोबाइल, स्पीकर, कपड़े, बर्तन, राशन का सामान और बेलन तक चुरा ले गया। इतना ही नहीं अलमारी में पड़े 3500 रुपए भी चुरा ले गया। कानूनी कार्यवाही के लिए अर्जी लगाई है।