नकली पिस्तौल के दम पर लूट का प्रयास
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास किया गया। लेकिन दुकान संचालक की मुश्तैद से लूटरा भाग छूटा। जानकारी मिली है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में विवेक बाल स्कूल के पास स्थित नवरतन सोनी की दुकान में एक युवक आया और नवरतन के सिर पर पिस्तौल रखकर सोने चांदी को देने की मांग रखी। इस पर नवरतन चोर चोर चिलाया। पकड़े जाने के डर से युवक वहां से भाग छूटा। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
घटना की जानकारी के बाद नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात का पता चलने पर एसपी तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया तथा दुकान संचालक व आस पड़ौसियों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की।
बताया जा रहा है कि नवरतन सोनी अपने घर में ही ज्वैलर्स की दुकान संचालित करता है। जहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आएं एक युवक ने पिस्तौल के दम पर डरा धमकाकर लूट का प्रयास किया। किन्तु दुकान संचालक की सजगता से वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सका। गौरतलब रहे कि लूट या लूट के प्रयास का यह पहला मामला नहीं है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।