बीकानेर में सड़क हादसा : 12 घायल 1 मौत
बीकानेर। कोलायत के सांखला फांटे के पास रविवार को ट्रेलर और बोलेरो की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। उनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार हादसा कोलायत के सांखला फांटे के पास हुआ है। बोलेरो में सवार सभी लोग मुकाम में दर्शन कर कोलायत से स्नान कर बज्जू के गोडू जा रहे थे। आमने-सामने की इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना में लोगों को कोलायत के सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल इस हादसे में घायल लोगों का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है। यहां चार घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायलों में निरमा पत्नी लक्ष्मण, खीवणी पत्नी रामस्वरूप, रचना पत्नी रिछपाल, रवीना पुत्री रिछपाल, माया पुत्री रामस्वरूप, सुनील पुत्र अमरचंद, प्रिंस पुत्र लक्ष्मण, लक्ष्मण पुत्र रामस्वरूप, प्रेम पुत्र रामस्वरूप इस हादसे में घायल हुए हैं। वही एक व्यक्ति की मौत की सुचना है।