इजऱायल का समर्थन करने पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक

इजऱायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही खूनी जंग अभी भी जारी है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप से 7 अक्टूबर की सुबह इजऱायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। आज इस युद्ध का 13वां दिन शुरू हो गया है। इस जंग की वजह से अब तक 4700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इजऱायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इजऱायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं।

घायलों का आंकड़ा इससे भी ज़्यादा है। युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ रहे हैं। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आज, गुरुवार, 19 अक्टूबर को इजऱायल दौरे पर पहुंच गए हैं। सुनक ने तेल अवीव पहुंचकर साफ कर दिया कि वह इजऱायल का समर्थन कर रहे हैं। सुनक ने साफ कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में वह आज और हमेशा इजऱायल के साथ है। अपने इस इजऱायल दौरे पर सुनक इजऱायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हजऱ्ोग से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में सुनक इजऱायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के साथ ही गाज़ा में स्थिति में सुधार पर भी चर्चा करेंगे।