विश्व एड्स दिवस पर रिद्धिसार फाउंडेशन ने रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश
बीकानेर। 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर रिद्धिसार फाउंडेशन टीम ने कलेक्ट्रेट मुख्य परिसर में रंगोली बनाकर एड्स जागरूकता का संदेश दिया। फाउंडेशन अध्यक्ष शोभा सुथार ने एड्स जागरूकता अभियान की शुरुआत कर एड्स जागरूकता पर चलने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। रिद्धिसार फाउंडेशन के प्रेम कुलरिया ने बताया कि साथ ही फ़ाउण्डेशन अध्यक्ष शोभा सुथार ने डीटीओ डॉ सीएस मोदी एचआईवी/टीबी विभाग, एआरटी सेंटर पीबीएम अस्पताल पर रेड रिबन लगाकर जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान नव्या वर्मा, कुशाल, मेघा, शीतल, बीएनपी अध्यक्ष लक्ष्मी सुथार व उनकी टीम, दिव्यांग सेवा संस्थान टीम व अध्यक्ष जेठाराम बारूपाल, अजय कुमार, मनीष कुमार, कृष्णा महेश्वरी, पवन कुमार, विक्रम, हरिसिंह, रामधन, चिराग़, प्रतापसिंह आदि उपस्थित रहे।