स्कूल से लौट रही टीचर को ट्रक ने कुचला
जयपुर। गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर सूरजपोल अनाज मंडी के पास एक ट्रक ने महिला को चपेट में ले लिया था। शव इस हद तक शत-विक्षत हो गया था कि सड़क पर हड्डियां पड़ी थीं। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव को बोरे में भरकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतका की पहचान शनीम सक्सेना (44) पत्नी पंकज माथुर आमेर कुंडा निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिस पर परिजन एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। वहीं, चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भाग निकला। गलतागेट थाने के एएसआई नेकीचंद ने बताया- करीब 4 बजे महिला स्कूल से घर लौट रही थी।
इसी दौरान दिल्ली रोड पर पीछे चल रहे ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला सड़क पर गिर गई। ट्रक की स्पीड अधिक होने के कारण नहीं रुका। सड़क पर गिरी हुई महिला को रौंदते हुए निकल गया। लोगों के शोर करने पर ट्रक चालक ने ट्रक रोका। फिर मौके से भाग गया।