रिटायर्ड फौजी और जीआरपी में चले लात-घूंसे
सवाई माधोपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के बाहर नो पार्किंग की बात को लेकर जीआरपी और एक व्यक्ति में कहासुनी हो गई। बात इस हद तक बढ़ गई कि बाइक मालिक ने जीआरपी के जवानों को गाली दी। इस पर जीआरपी जवान ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया। फिर दोनों ने एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया। जीआरपी ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी खुद भी सुरक्षा सेवा से जुड़ा रहा है। वह रिटायर्ड फौजी है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़े दुपहिया व अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी।
हेड कॉन्स्टेबल मीठालाल, हेड कॉन्स्टेबल आबिद और कॉन्स्टेबल रोहिताश ड्यूटी पर थे। इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ी एक बाइक का जीआरपी ने चालान काट दिया। चालन काटने की बात को लेकर बाइक मालिक रामकेश पुत्र राधेश्याम से जीआरपी के जवानों की कहासुनी हो गई। बाद में यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीआरपी नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी।
रामकेश की बाइक का चालान काटने की कार्रवाई भी की गई। इससे रामकेश भड़क गया और उसे जीआरपी के जवानों के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। मामले को लेकर जीआरपी थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि रामकेश दुब्बी, बनास का रहने वाला है। वह रिटायर्ड फौजी है। यह सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन सवारी को लेकर छोडऩे स्टेशन पर आया था। जिसकी बाइक का जीआरपी पुलिस ने 6600 रूपए का चालान काट दिया था। रामकेश काफी देर से गालियां दे रहा था। जिससे नाराज होकर हेड कॉन्स्टेबल मीठालाल मीणा ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया। उसने पर भी पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया। इस पर उसे अरेस्ट कर लिया गया। मामले में पुलिसकर्मियों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। जिससे आरोपी केवल शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 50 हजार रुपए के जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया।