अफीम तस्करों को बचाने वाले एसआई को किया बर्खास्त
बीकानेर। बीकानेर में पकड़े गए अफीम तस्करों का बचाने का प्रयास कर रहे पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने इसके आदेश जारी किये हैं। दरअसल पिछले महीने बीकानेर के पांचू पुलिस थानाधिकारी रामकेश मीणा ने नाकाबंदी कर एक गाड़ी को रोका था जिसमें अफीम के साथ दो व्यक्ति पकड़े गए। इस मामले की जानकारी लेकर प्राबेशनर एसआई रमेश कुमार पुत्र चैनाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचा और दोनों व्यक्तियों को छुड़ाने की कोशिश की।
अपने पद का प्रभाव बताकर धमकाया। बाद में पता चला कि एसआई की इस मामले में संलिप्तता है। इस पर नोखा सीओ ने मुकदमा दर्ज कर एसआई रमेश कुमार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। इसी मामले में बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ने कठोर कार्रवाई करते हुए सीसीए नियमों के तहत एसआई को सेवा से बर्खास्त किया है।