शिवम् डवलपर्स का गणतंत्र ऑफर : 51 हजार की बुकिंग पर मिल रहे आकर्षक उपहार
Republic offer of Shivam Developers
बीकानेर। इस बार गणतंत्र दिवस पर शिवम् डवलपर्स आपको स्वतंत्र व स्वच्छ जीवन जीने के अधिकार की रक्षा के लिए विशेष योजना लेकर आया है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि नाल रोड स्थित शिवम् रेजीडेंसी आपको स्वतंत्र व स्वच्छता भरा माहौल प्रदान करेगी। करीब 10 हजार पेड़ों की हरियाली भरे इस स्थान पर आपको अपना मिनी फार्म हाउस उपलब्ध हो रहा है। डायरेक्टर नरुका ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक मात्र 51 हजार रुपए से बुकिंग करवाने पर एलईडी टीवी, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट स्पीकर तथा गीजर गिफ्ट आइटम प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही साइट विजिट पर भी ढेरों उपहार दिए जा रहे हैं। मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि फरवरी माह में क्लब हाउस में स्विमिंग पुल का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है। आपको बता दें शिवम रेजिडेंसी (माइ वीकएंड होम) एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है जो की कऱीब सौ बीघा में विकसित की गई है। 24&7 सिक्योरटी, सीसी टीवी कैमरे, वाई फ़ाई जोन तथा हरे-भरे पार्क विकसित किए जा रहे हैं। शिवम् रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 3 लाख रुपये से शुरू होती है। बच्चों के लिए झूले एवं खेलने कूदने के लिए टेंपोलिन झूला आकर्षण का केन्द्र है तथा इनडोर और आउटडोर सभी तरह के खेलों की व्यवस्था की गई है। आउटडोर गेम में जैसे टेनिस वॉलीबॉल क्रिकेट नेट और इंडोर गेम के लिए एक क्लब हाउस विकसित किया जा रहा है जिसमें मेल और फ़ीमेल स्विमिंग पूल, चेस, कैरम बिलियर्ड्स टेबल और एक छोटा कैफेटेरिया विकसित किया जा रहा है।