इस क्षेत्र में पहली बार हटाए अवैध अतिक्रमण… देखें वीडियो
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन के निर्देशानुसार अतिक्रमण मुक्त अभियान निरन्तर जारी है। रविवार को खडग़ावतों के मोहल्ले, जेल रोड व वल्लभ गार्डन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। बाहर तक बनी चौकियों के साथ ही दुकानों के टिन शेड को तोड़ दिया गया। अभियान के तहत पहली बार ही इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई है। आपको बता दें बीकानेर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान कारगर साबित हो रहा है, लेकिन अभी भी ऐसे स्थान हैं जो पूर्णत: अतिक्रमण से जकड़े हुए हैं।
विशेष रूप से सिटी कोतवाली से रामपुरिया हवेली मार्ग जो हैरिटेज मार्ग भी कहलाता है वहां मार्ग एकदम संकड़ा हो रखा है। दुकानों के आगे अवैध पार्किंग आवागमन में बाधक बनी है वहीं रामपुरिया पिरोल आदि क्षेत्रों चौकियां तथा अवैध निर्माण हैरिटेज मार्ग के सौन्दर्य को बिगाड़ रहे हैं। इसी तरह सिटी कोतवाली से ठठेरों का मोहल्ला, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार, बड़ा बाजार व लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र तक का पूरा रास्ता अतिक्रमणों से भरा पड़ा है। इस मार्ग पर दुकानों के टेन शेड, अवैध पार्किंग, दुकानों व घरों की चौकियां इस कदर आगे आई हुई हैं कि पूरे मार्ग को संकड़ा कर दिया गया है। खासतौर पर ट्रैफिक की व्यवस्था भी सुचारू नहीं रहने के कारण हर थोड़ी देर में जाम की स्थिति बन जाती है। क्षेत्र की इस समस्या को दूर करने पर ही बीकानेर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सकता है